भयानक हादसे में कार के उड़े परखच्चे, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 04:10 PM (IST)
पंजाब डेस्क : फाजिल्का में 2 वाहनों की भयानक टक्कर होने की खबर सामने आई है। इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरन्त अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार फाजिल्का के गांव झोटियावाली के नजदीक एक गाड़ी ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना अरनीवाला के एसएचओ ने बताया कि गांव झोटियावाली के नजदीक भयानक हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। लेकिन इस बारे में उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है कि, किसी गाड़ी ने कार को टक्कर मारी है। लेकिन हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल मामले की आगे की जांच चल रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here