Punjab: काल बनकर आया आवारा पशु, आंख झपकते ही हो गया बड़ा हादसा

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 07:01 PM (IST)

मोगा (आजाद) : जिले में आवारा पशु सड़कों पर काल बनकर घूम रहे रहे हैं। गत देर रात्रि थाना समालसर के अंतर्गत पड़ते इलाके निगाहा रोड रोडे के नजदीक आवारा पशु की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की मृत्यु होने का पता चला है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना समालसर के प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि सतपाल सिंह निवासी गांव रोडे तथा भगवानद्दीन निवासी गांव रोडे हाल बरेली यू.पी. मेहनत-मजदूरी करने के बाद वापस मोटरसाइकिल पर आ रहे थे, तो निगाहा रोड पर अंधेरा होने के कारण आवारा पशु से जा टकराए। इस हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर वह तथा थानेदार संदीप कौर पुलिस पार्टी सहित वहां पहुंचे और जांच के अलावा आसपास का निरीक्षण कर लोगों से पूछताछ की गई और दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतू सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाया गया। जांच अधिकारी संदीप कौर ने बताया कि मृतक सतपाल की पत्नी अमरजीत कौर के बयानों पर अ.ध. 194 बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News