पंजाब में सवारियों के साथ भरी बस के साथ भयानक हादसा, नेशनल हाईवे जाम
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 02:25 PM (IST)
खन्ना (बिपन) : खन्ना में नेशनल हाईवे पर एक हादसा हुआ, जिसकी वजह से हाईवे पर ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ। जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरी बस ने एक छोटा हाथी वाहन को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से छोटा हाथी पलट गया। इसकी वजह से उसके पीछे चल रहा कंटेनर भी पलट गया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हादसे की वजह से नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ और लंबा जाम लग गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही रोड सेफ्टी फोर्स भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और लंबी मशक्कत के बाद ट्रैफिक को बहाल किया गया। इस बारे में बात करते हुए रोड सेफ्टी फोर्स के ASI सुखविंदर सिंह ने बताया कि वाहनों को हटाने के लिए तीन JCB मशीनें बुलाई गईं और तीन घंटे बाद सड़क को साफ किया गया। यह बचा रहा कि हादसे के दौरान कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

