सड़क हादसा : ट्रैक्टर व पिकअप की जोरदार टक्कर, दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 12:07 AM (IST)

गढ़शंकर (भारद्वाज): गढ़शंकर-होशियारपुर मार्ग पर अड्डा गोलीयां के पास आज एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और महिंद्रा पिकअप के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में दोनों वाहन चालक बाल-बाल बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर नंबर पी.बी. 03 ए.जे. 1978 के चालक बसंत सिंह पुत्र बूटा सिंह (गांव कोठा गुरु, जिला बठिंडा) ने बताया कि वह सैला खुर्द फैक्ट्री से आ रहे थे। जब वे अड्डा गोलीयां के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही महिंद्रा पिकअप नंबर एच.पी. 12 के 3779 ने उनके ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। इस पिकअप को चरणजीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह (गांव लालरू मंडी) चला रहे थे।

हादसे में दोनों चालक सुरक्षित बच गए, लेकिन दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। महिंद्रा पिकअप, सोनालीका स्पेयर पार्ट्स लेकर होशियारपुर जा रही थी। सड़क सुरक्षा बल के जवानों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और घटना की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News