Be Alert! चंद पलों में ''यमलोक'' पहुंचा देती है यह सड़क

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 03:36 PM (IST)

राहों(प्रभाकर): नगर कौंसिल राहों की पार्षद नवजोत कौर भारती ने बताया कि अड्डा माछीवाड़ा रोड राहों से फिल्लौर रोड तक सड़क की हालत बहुत ही खस्ता हो चुकी है। इन सड़कों से भारी मात्रा में यातायात गुजरता है। इस सड़क पर श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा साहिब, मंदिर बाबा विश्वकर्मा तथा दरबार बाबा कुल्ले वाला धार्मिक स्थल हैं।

जानकारी के अनुसार इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। दरबार बाबा कुल्ले वाला के पास मोड़ से सड़क का एक बड़ा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। जिसके कारण यहां से जाने वाला यातायात बुरी तरह प्रभावित होता व दुर्घटनाओं के कारण जान-माल के नुकसान का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने जनहित में डिप्टी कमिश्नर शहीद भगत सिंह नगर से इस सड़क की मुरम्मत पुनर्निर्माण करवाकर इस बड़ी समस्या से राहत दिलाने की पुरजोर मांग की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News