सर्दी व बारिश के मौसम में बनवा दी 1 करोड़ की सड़क, पार्षद ने खड़े किए सवाल
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 04:12 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): आमतौर पर नगर निगम की बी एंड आर ब्रांच के अधिकारियों द्वारा सर्दी व बारिश के मौसम में खस्ताहाल रोड की रिपेयर के लिए पैच वर्क भी नहीं किया जाता है, लेकिन उन्होंने ठेकेदार को खुश करने के लिए एक करोड़ की सड़क बनवा दी गई है। यह मामला दुगरी इलाके में सामने आया है, जहां पहले ठेकेदार द्वारा एस्टिमेट में स्कोप न होने के बावजूद सड़क को उखाड़ दिया गया था। लेकिन जोन सी की बी एंड आर ब्रांच के अधिकारियों एक्सईएन राकेश सिंगला व एस ई शाम लाल गुप्ता द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अब इन अधिकारियों ने ही ठेकेदार के साथ दोस्ती निभाने के लिए सर्दी व बारिश के मौसम में एक करोड़ की सड़क का निर्माण करवा दिया गया है। जिस सड़क के कम तापमान में बनने की वजह से जल्द बिखरने का खतरा मंडरा रहा है। इसे लेकर पार्षद अनीता राज शर्मा ने सवाल खड़े किए है कि पहले उखाड़ने के बाद बारिश के मौसम में लंबे समय तक सड़क न बनाने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अब इस सड़क के निर्माण में कितने मैटीरियल का इस्तेमाल हो रहा है, उसे लेकर बी एंड आर ब्रांच के अधिकारियों द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।
आरोपियों पर होगी कार्रवाई: विधायक
इसे लेकर बात करते हुए विधायक कुलवंत सिद्धू ने कहा कि विकास कार्यों में क्वॉलिटी कंट्रोल नियमों के उल्लंघन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सडक के निर्माण में किसी भी तरह की खामियां सामने आने पर ठेकेदार के साथ नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

