Punjab से Himachal जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, इस रास्ते से सफर करना पड़ सकता है भारी
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 05:52 PM (IST)

पठानकोट: जिले के नीम पर्वतीय क्षेत्र के ब्लॉक धारकलां के अधीन गांवों की संपर्क सड़कों में दुनेरा-सुलियाली अंतर्राज्यीय संपर्क मार्ग की हालत खस्ता है, जिस पर अभी भी पहाड़ का मलबा पड़ा, जिसके चलते हादसे हो रहे हैं।
पंजाब-हिमाचल प्रदेश को जोड़ता ब्लॉक धारकलां के तहत दुनेरा-सुलियाली अंतर्राज्यीय संपर्क मार्ग लोक निर्माण विभाग पंजाब की उपेक्षा का शिकार है। पहाड़ का मलबा कई दिनों से सड़क के बीचों-बीच पड़ा है, जो राहगीरों के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा कर है व वाहनों के लिए हादसे का कारण बन रहा है, जबकि लोक निर्माण विभाग द्वारा इसे सड़क से हटाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।
दो राज्यों को जोड़ते इस संपर्क मार्ग में बड़ी संख्या में बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिनके कारण आए दिन छोटे वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। फिर भी विभाग आंखें किए बैठा है और गड्ढों को भरने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। गांव लेहरून के पूर्व सरपंच पूरन धीमान ने बताया कि क्षेत्र में भारी हिमाचल लोक निर्माण विभाग द्वारा उनके क्षेत्र में पड़ने वाले संपर्क मार्गों की मुरम्मत का कार्य जारी है।
सड़कों से मलबा हटाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से शुरू की जा रही है, लेकिन पंजाब लोक निर्माण विभाग के अधीन यह संपर्क मार्ग बेहद खस्ताहाल है, जिस पर दिन-रात भारी वाहन और लोडेड ट्रक गुज़र रहे हैं, लेकिन सड़क की अस्थायी तौर पर मुरम्मत नहीं की जा रही है। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग का उच्च अधिकारियों से निरीक्षण करवा गड्ढों को भरवाने मलबा हटवाने की अपील की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here