IG की कोठी से कुछ दूर लुटेरों ने बोला धावा, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 11:52 AM (IST)

लुधियाना: एक महीने पहले रखे नेपाली नौकर ने आई.जी. की कोठी से चंद कदम दूर स्थित चार्टर्ड अकाऊंटैंट की कोठी में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। उसने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर कोठी में काम करने वाले दूसरे नौकर को खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर कोठी से लाखों का कैश और गहने लूट लिए। वारदात के समय सी.ए. अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ अपने एक रिश्तेदार की शादी में गया हुआ था। जब अगली सुबह बेहोश हुए नौकर को होश आया तो उसने सी.ए. को कॉल कर घटना के बारे में बताया। इसके बाद वह घर पहुंचे और सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी जिसके बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सी.ए. आशीष अग्रवाल ने बताया कि उसके घर पर 2 नौकर काम करते हैं। एक गणेश बहादुर है जोकि उसके पास पुराना काम करता है, जबकि उसने एक महीने पहले जनक को रखा था, क्योंकि उसका एक अन्य नौकर अपने गांव चला गया था। उसने ही जाते हुए जनक को उसके पास काम पर रखवाया था। सी.ए. के मुताबिक वह वीरवार को अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ किसी रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे। पीछे घर पर गणेश बहादुर और जनक दोनों नौकर ही थे। आरोपी जनक ने गणेश को खाने में कुछ बेहोशी की दवा मिला दी थी व खाना खाने के बाद गणेश बेहोश हो गया था। जब उसे होश आया तो उसने देखा कि घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था जिसके बाद उसने कॉल कर उन्हें सारी घटना के बारे में बताया। सी.ए. के मुताबिक नेपाली नौकर जनक अपने 2 साथियों के साथ आया था जोकि घर की अलमारियों के लॉक तोड़कर करीब 5 लाख रुपए कैश और 25 लाख के करीब के गहने लूट कर ले गए।
पुलिस को मिली आरोपियों की सी.सी.टी.वी. फुटेज
सी.ए. के घर के अंदर बाहर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुए हैं। जब पुलिस पार्टी ने कैमरे चैक किए तो उन्हे आरोपियों की फुटेज मिली है। सी.सी.टी.वी. फुटेज के मुताबिक आरोपी 6 अप्रैल की रात करीब 11 बजकर 55 मिनट पर घर में घुसे थे। घर में घुसने वाले 2 आरोपी थे जिनमें से एक महिला थी। दोनों ने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे ताकि उनकी पहचान न हो। उनके घर के पास पहुंचने से पहले ही नेपाली नौकर जनक ने मेन गेट खोल दिया और उन्हे अंदर आने दिया। इसके बाद आरोपियों ने कई घंटे अंदर वारदात को अंजाम दिया और बैग भरकर तीनों गेट से बाहर निकलते। बाहर निकलते ही एक ऑटो में बैठकर वे चले गए। पुलिस ने सी.सी.टी.वी. फुटेज कब्जे में ले ली है।
बिना वैरिफिकेशन रखा गया था नेपाली नौकर
इंस्पैक्टर विजय कुमार, एस.एच.ओ. थाना डिवीजन नंबर-8 ने कहा कि पुलिस हर बार नौकरों, किराएदारों और ड्राइवरों की वैरिफिकेशन के लिए आर्डर जारी करती रहती है लेकिन फिर भी कई लोग जागरूक नहीं होते। पता चला है कि जनक को रखने से पहले भी कोई पुलिस वैरिफिकेशन नहीं करवाई गई थी, जबकि घर के मालिक के पास जनक का कोई पहचान पत्र भी नहीं है। “आरोपियों पर केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी नेपाली नौकर जनक का सिर्फ नाम ही पता है। उसका कोई पहचान पत्र नहीं है। अब तक की जांच में सामने आया कि करीब 4 आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।”
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here