पंजाब में गोलियों से भूना AAP का सरपंच, ऐसे दिया हमलावर ने वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 01:44 PM (IST)

फरीदकोट (जगतार): फरीदकोट में आम आदमी पार्टी के सरपंच पर एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पेट में गोली लगने से सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना फरीदकोट के पेहलुवाला गांव में हुई, जहां पेहलुवाला गांव के निवासी आम आदमी पार्टी के मौजूदा सरपंच जसवंत सिंह सोढ़ी को पहले उनके घर से बाहर बुलाया गया, जिसके बाद एक हमलावर ने लगातार 4-5 राउंड फायरिंग की।

aap sarpanch

सरपंच जसवंत सिंह सोढ़ी के पेट में गोली लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। घटना के बाद हमलावर भाग गया। इस बीच, सरपंच जसवंत सिंह को उनके परिजनों ने गंभीर हालत में फरीदकोट के जीजीएस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News