गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा आनंदपुर साहिब अदालत में पेश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 08:22 AM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब(विजय): गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा को श्री आनंदपुर साहिब की अदालत में पेश किया गया जहां माननीय अदालत ने उसे 13 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच पुलिस की एंबुलैंस में लाए गए दिलप्रीत बाबा को पुलिस ने चलने में असमर्थ होने के चलते एंबुलैंस से बाहर नहीं निकाला तथा उसके हस्ताक्षर भी एंबुलैंस में ही करवाए गए। 

गौरतलब है कि एफ.आई.आर. 38/14 धारा 302/34 के तहत नूरपुर बेदी में दर्ज मामले संबंधी दिलप्रीत बाबा को श्री आनंदपुर साहिब की अदालत में पेश किया गया और माननीय अदालत ने उसे 20 अगस्त तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। सख्त सुरक्षा प्रबंधों के चलते मीडिया कर्मियों को दिलप्रीत के निकट नहीं जाने दिया गया। कोर्ट में बतौर सरकारी वकील विजय कुमार पेश हुए और दिलप्रीत बाबा की तरफ से एडवोकेट सचिन कौशल पेश हुए। इस दौरान दिलप्रीत ने अदालत से आग्रह किया कि उसका इलाज रूपनगर में ही करवाया जाए और इसे जज साहिबान ने स्वीकार कर लिया तथा स्वास्थ्य विभाग को हिदायत दी कि उसका पूरा उपचार करवाया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News