सुनसान जगहों पर बनाते थे महिलाओं और बुजुर्गों को शिकार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 01:16 PM (IST)
बठिंडा : थाना सिविल लाइंस पुलिस ने सुनसान जगहों पर महिलाओं और बुजुर्गों से मोबाइल फोन झपटने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सहायक थानेदार गुरसाहिब सिंह ने सूचना के आधार पर मॉडल टाऊन के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी। पुलिस ने 2 स्कूटी सवारों गौरव कुमार निवासी बठिंडा व अमरजीत सिंह निवासी गोबिंदपुरा को गिरफ्तार किया, जो झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्कूटी के अलावा 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here