Punjab में दिनदहाड़े वारदात, कनपटी पर पिस्तौल रखी और...
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 04:52 PM (IST)

बठिंडा(विजय वर्मा): शहर में आए दिन वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं और चोर लुटेरे बेखौफ होकर अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। आज शहर के बाबा दीप सिंह नगर से भी ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें लुटेरों ने हथियार के बल पर दिन दिहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल, तीन नकाबपोश लुटेरे दिन दिहाड़े एक दुकान में घुस गए और दुकानदार की कनपटी पर पिस्तौल रखकर गल्ले से नगदी लूट ली। घटना इतनी तेजी से हुई कि इलाके में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार दुकानदार नरेश कुमार अपनी दुकान खोल ही रहा था कि अचानक तीन युवक अंदर आ घुसे। उनमें से एक ने सीधे पिस्तौल नरेश की कनपटी पर तान दी और नकदी छीन ली। लुटेरे मौके से भागने लगे तो नरेश ने शोर मचाया। आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़े और साहस दिखाते हुए एक आरोपी को धर दबोचा। पकड़े गए लुटेरे की पहचान लखवीर सिंह के रूप में हुई है। वहीं उसके दो साथी भीड़ का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। चौकी वर्धमान प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और बाकी दो लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोग सकते में हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here