लुधियाना में दिन-दिहाड़े लूट, एक्टिवा सवार मां-बेटी को किया गंभीर जख्मी

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 07:20 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में लूट की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि जगराओं में एक्टिवा सवार मां-बेटी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें लुटेरे पर्स में पड़ी 5-6 हजार की नकदी व अन्य कागजात लूट  फरार हो गए  हैं। घटना बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी अनुसार रानी झांसी रोड के पास जा रही एक्टिवा पर जा रही मां-बेटी को लुटेरों ने निशाना बनाया है तथा उनसे पर्स छीन मौके से फरार  हो गए हैं। घटना बाद दोपहर की बताई जा रही है, जब दोनों मां-बेटी किसी काम से  एक्टिवा पर जा रही थी तो रास्ते में लुटेरों ने उन्हें घेर लिया तथा पर्स छीन मौके से फरार हो गए। इस दौरान मां-बेटी गिरने से बुरी तरह घायल हुई हैं, जिन्हें कि अस्पताल दाखिल करवाया गया है।  

घटना बारे जानकारी देते पीड़ित परमजीत कौर व बेटी अमनदीप कौर का कहना है कि एक्टिवा पर  किसी काम से जा रही थी तो रानी झांसी चौक के पास कुछ लुटेरों ने उन्हें घेर लिया और पर्स छीनने की कोशिश की,  जिस दौरान वे एक्टिवा से गिर गई। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है तथा पुलिस अपने तरीके से घटना की जांच में जुट गई है।   
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News