कहीं आप तो नहीं करते इस Train में सफर, यात्री हो रहे वारदातों का शिकार

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 01:35 PM (IST)

जलालाबाद(सुमित, टीनू): फिरोजपुर से फाजिल्का रूट पर चल रही डी.एम.यू. ट्रेन में आए दिन यात्रियों के साथ चोरी और लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार सिर्फ पिछले चार दिनों में अलग-अलग तीन यात्रियों के कीमती मोबाइल चोरी होने की घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं से साफ़ होता है कि लुटेरे बेखौफ होकर रेलयात्रा कर रहे आम लोगों को निशाना बना रहे हैं।

यात्रियों ने बताया कि सुबह और शाम के समय यह ट्रेन पूरी तरह भीड़ से भरी होती है। इसी भीड़ का फायदा उठाकर शरारती तत्व यात्रियों के पैसे, पर्स, मोबाइल आदि चुरा लेते हैं और भीड़ में गायब हो जाते हैं। कई बार तो यात्रियों को इसका पता तब लगता है जब लुटेरे कई किलोमीटर दूर निकल जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः  काम के बहाने लड़कियों और महिलाओं को ऐसे जाल में फंसाती थी ‘आंटी’, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

फिरोजपुर निवासी और रोजाना ट्रेन में सफर करने वाले जिमी मनचंदा ने बताया कि फिरोजपुर से चलने वाली डी.एम.यू. ट्रेन में कोहर सिंह वाला और डोड स्टेशनों के बीच पिछले चार दिनों में तीन यात्रियों के मोबाइल चोरी हुए हैं। जिमी मनचंदा ने कहा कि एक यात्री ने बताया कि उसका कई हजार रुपये का मोबाइल उस वक्त चोरी हो गया जब वह स्टेशन पर उतरने की तैयारी कर रहा था। उसने कहा कि ट्रेन में न तो कोई सुरक्षा गार्ड नजर आया और न ही किसी पुलिस कर्मचारी ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की।

इस मामले में ट्रेन के नियमित यात्रियों ने रेलवे प्रशासन और रेलवे पुलिस पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि हालांकि रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकर और रेलकर्मी तो रहते हैं लेकिन सुरक्षा के इंतजाम बहुत कमजोर हैं। यात्रियों ने मांग की है कि रेलवे पुलिस की ओर से रोजाना पेट्रोलिंग टीमें बनाई जाएं। सिविल कपड़ों में पुलिसकर्मी ट्रेनों में बैठाए जाएं। कई सामाजिक संस्थाओं ने भी रेलवे प्रशासन से अपील की है कि ट्रेन के डिब्बों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएं।

यह भी पढ़ेंः  Petrol Pump मालिक को आई Whatsapp Call ने खड़े कर दिए रौंगटे, मामला उड़ा देगा होश

सुरक्षा के मामले में जब जी.आर.पी. इंचार्ज इंस्पैक्टर नवीन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चलती ट्रेन में मोबाइल चोरी की फिलहाल पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। जहां तक ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा का सवाल है। जी.आर.पी. थाना फिरोजपुर और चौकी गुरुहरसहाय, जलालाबाद की तरफ से स्टेशनों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाती है। पुलिस ने पहले भी कई ट्रेनों में मोबाइल चोरों को पकड़कर कार्रवाई की है। लेकिन ट्रेनों में मोबाइल चोरी के मामले पुलिस के संज्ञान में नहीं थे।

मीडिया के ध्यान में लाने के बाद अब वे फाजिल्का जी.आर.पी. के साथ मिलकर समाज विरोधी तत्वों को पकड़ने के लिए मुहिम चलाएंगे। इंस्पैक्टर नवीन कुमार ने यात्रियों से अपील की कि अगर चलती ट्रेन में उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना घटती है तो वे जी.आर.पी. को अवश्य सूचित करें ताकि उस शिकायत पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ेंः  Punjab में आने वाले 72 घंटे बेहद भारी, मौसम विभाग ने जारी कर दिया यह Update

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News