Punjab: स्कूल अंदर हुई घटना ने उड़ाए हर किसी के होश! CCTV चैक कर रही पुलिस
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 01:39 PM (IST)
लुधियाना (राज) : शहर के गांव मुकुंदपुर स्थित सरकारी हाई स्कूल का स्टाफ जब सुबह-सुबह स्कूल आया तो हालात देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया। दरअसल, इस स्कूल पर चोरों ने धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल के कमरों के ताले तोड़कर अंदर रखे सामान की चोरी कर ली।
शिकायतकर्ता स्कूल के मुख्य अध्यापक हरविंदर कौर के अनुसार, चोर स्कूल से कई जरूरी वस्तुएं चुरा ले गए और कंप्यूटर लैब सहित अन्य कक्षों में भी तोड़फोड़ की। घटना का पता सुबह स्कूल स्टाफ के आने पर चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल थाना डेहलों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके।

