फगवाड़ा की पॉश कॉलोनी में लुटेरों का कहर, अमरीका रह रहे परिवार की कोठी को बनाया निशाना

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 05:45 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में चोर, लुटेरों का कहर निरंतर जारी हैं। मिली जानकारी अनुसार दीपावली से ठीक पहले फगवाड़ा की पाश कॉलोनी रीजेंसी टाऊन में लुटेरों ने अमरीका में रह रहे एक परिवार की बंद कोठी को निशाना बना वहां पर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की सनसनीखेज सूचना मिली है।

कोठी की मालकिन नीतू ने अमरीका से पंजाब केसरी के साथ विशेष बातचीत करते हुए बताया कि आज जब उनकी फगवाड़ा में स्थित दुकान में काम करने वाला कर्मचारी कोठी की रूटीन में होती साफ सफाई और देखभाल संबंधी रीजैंसी टाऊन पहुंचा तो उसने देखा कि घर के ताले और दरवाजे चोरों ने तोड़े हुए हैं।

नीतू ने बताया कि उसकी कोठी में उसके और उसके परिजनों के कीमती कपड़े, एल.ई.डी. टी.वी., बैटरी इन्वर्टर, घरेलू एल.पी.जी. सिलैंडर, बाथरूम इत्यादि में लगे हुए कीमती नल सहित घर का अन्य कीमती सामान जिसका मूल्य लाखों रुपए में है चोर चोरी करके ले गए हैं। उसने बताया कि चोरी संबंधी उसके पति ने थाना सिटी फगवाड़ा की पुलिस को सूचना दे दी हैं और फोन पर फगवाड़ा पुलिस के अधिकारियों ने उनको भरोसा दिया हैं की चोरी की इस वारदात को जल्द ट्रेस कर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हैरान करने वाली बात यह हैं कि एक तरफ तो जिला कपूरथला सहित फगवाड़ा में बड़े पुलिस अधिकारियों द्वारा मीडिया में लगातार यह दावे किए जा रहे हैं कि पुलिस दीपावली और त्योहारों के दिनों को मद्देनजर रखते हुए हर स्तर पर पूरी तरह से सजग और सतर्क हैं लेकिन वहीं शहर की सबसे पॉश कॉलोनी स्वीकारी जाती रीजैंसी टाऊन में चोर अमरीका में रह रहे परिवार की बंद कोठी को निशाना बना चोरी की बड़ी वारदात को बेखौफ अंजाम दें फरार हो जाते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News