जालंधर में लुटेरों का आतंक, काम से लौट रहे युवक को बनाया शिकार
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 11:46 AM (IST)
जालंधर : जालंधर में चोरी व लूट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। लोग खौफ के साये में जी रहे हैं। ऐसा ही एक मामला काला सिंघा रोड से सामने आया है। यहां लूटेरों द्वारा व्यक्ति के सिर पर रॉड से वार कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि वह काम से घर लौट रहा था तो उसे लूटेरों ने पीछे से आकर घेरा और उसके सिर पर वार कर नकदी व फोन छीन कर फरार हो गए। पीड़ित ने इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here