हिमाचल में मैगी खाना जालंधर के युवकों को पड़ा भारी, सोचा न था हो जाएगा कुछ ऐसा
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 11:59 AM (IST)
बनखंडी/कांगड़ा (राजीव): मुबारिकपुर–रानीताल नैशनल हाईवे-503 पर बगलामुखी मंदिर के पास सीरा दा भरो में बुधवार सुबह 8.30 बजे के करीब एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मैगी खाने रुके जालंधर के 2 युवकों को कांगड़ा की ओर जा रहे सरिए से भरे ट्रक (नंबर एच.पी.19ए.बी. 6577) ने अचानक टक्कर मार दी।
इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपनी गाड़ी में किसी काम से जालंधर से कांगड़ा की ओर जा रहे थे और यहां रास्ते में मैगी खाने के लिए रुके थे।
उन्होंने अभी मैगी बनाने का ऑर्डर दिया ही था कि तभी पीछे से आ रहे सरिए से भरे ट्रक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को भगाकर करीब एक किलोमीटर आगे दरकाटा के पास रोक कर खड़ा हो गया। हादसे में सड़क किनारे रखा खोखा भी ट्रक की चपेट में आ गया जहां युवक मैगी खाने रुके थे।
वहीं घटनास्थल पर पहुंची 108 एम्बुलैंस ने गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया। मृतक युवक की पहचान केशब चौधरी (21) पुत्र राम जमेश चौधरी निवासी ग्रीन वैली पोहरीवाला जिला जालंधर तथा घायल युवक की पहचान करण जस्सी (25) पुत्र कुलदीप कुमार निवासी आबादपुरा जिला जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकी रानीताल से पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की प्राथमिक जांच शुरू कर दी। ट्रक चालक कुलदीप पुत्र कहर सिंह निवासी गांव पद्दर डाकखाना सलूणी जिला चम्बा को पुलिस टीम ने दरकाटा क्षेत्र के समीप गिरफ्तार कर लिया तथा ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

