टेंडर घोटाले की जड़ें इस जिले में भी, विजिलेंस की राडार पर नेता व अधिकारी
punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 10:22 AM (IST)

जालंधर (नरेन्द्र मोहन): पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु के कार्यकाल के दौरान हुए टेंडर घोटाले की जड़ें जिला फाजिल्का में भी निकलने लगी हैं। फाजिल्का, अबोहर, अरनीवाला में भी फाजिल्का के एक कांग्रेस नेता की सरपरस्ती और पूर्व मंत्री के आशीर्वाद से ठेकेदारों और अधिकारियों ने स्कूटरों, कारों और ट्रकों की रजिस्ट्रेशन दिखाकर विभाग को करोड़ों का चूना लगाया।
हालांकि शिकायतों के अम्बार लगे परंतु एक बड़े नेता और उसके पी.ए. ने एक भी शिकायत नहीं खुलने दी। अब यही शिकायतें चंडीगढ़ में खुलने लगी हैं। विभाग और विजिलेंस अब फाजिल्का में हुए इस घोटाले के तथ्यों की समीक्षा कर रहे हैं और पूर्व मंत्री आशु के साथ संबंधों को खंगाल रहे हैं।
टेंडर घोटाले की जड़ें वैसे तो पूरे पंजाब में फैली हैं परन्तु फाजिल्का के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में इसे छुपाने के लिए पूरा जोर लगाया गया था। इस बारे में कई आर.टी.आई. भी डाली गईं परन्तु विभाग ने या तो जवाब ही नहीं दिया या फिर गलत जवाब दे दिए। वर्ष 2020-21 में हुए इस घोटाले में अनाज की ढुलाई में जो ट्रक दिखाए गए उनके परमिट पंजाब के नहीं थे और यह हाईकोर्ट के निर्देशों और पंजाब सरकार के नियमों की खुली अवहेलना थी।
अनाज की ढुलाई कार रजिस्ट्रेशन नम्बरों में दिखाई गई है। निरंजन सिंह नामक व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत डी.एफ.सी. फाजिल्का और चंडीगढ़ में की थी परंतु राजनीतिक प्रभाव के चलते इस शिकायत को फाइलों में ही बंद कर दिया गया। विभिन्न मंडियों में की गई खरीद का परचेज रजिस्टर कथित रूप से खुर्द-बुर्द कर दिया गया। ऐसा वर्ष 2018-19 से ही होता आ रहा है। इस मामले में अबोहर की 4 फर्में चर्चा में रहीं, जिन पर एक नेता के पी.ए. का हाथ था।
चूंकि अब विजिलेंस ब्यूरो इस मामले की जांच कर रहा है और फाजिल्का जिला के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी और कांग्रेस के कुछ नेता भी उसकी राडार पर हैं। ऐसे में फाजिल्का में फिर से पुरानी शिकायतों का पिटारा खुलना शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री के कार्यालय से अधिकारियों की तार हिलती थी और नियमों के विरुद्ध कार्यों को निपटाया जाता रहा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here