जी न्यूज ने सिद्धू को भेजा 1000 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस
punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 08:15 AM (IST)
नई दिल्ली(इंट.): जी न्यूज ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को जी मीडिया के खिलाफ झूठे आरोप लगाने और अपमानित करने के लिए 1000 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा है।

नोटिस में कहा गया है कि यदि सिद्धू इसके लिए माफी नहीं मांगते हैं तो इस मामले में न्याय के लिए उनके खिलाफ सभी कानूनी विकल्पों का सहारा लिया जाएगा।

यह मामला राजस्थान में नवजोत सिंह सिद्धू की रैली में ‘पाकिस्तान जिन्दाबाद’ के नारे लगाए जाने से जुड़ा हुआ है। इसका खुलासा जी न्यूज ने सबसे पहले किया था।

