हरियाणा में बोतल 180, पंजाब में पव्वा 190 का

punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2016 - 09:41 AM (IST)

जालंधर/अमृतसर(इन्द्रजीत, स.ह.): पंजाब में दूसरे प्रदेशों की अपेक्षा दोगुनी महंगी चल रही शराब के कारण आम खपतकार काफी परेशान हैं। इसी कारण नकली और घरेलू शराब लम्बे समय से पंजाब सरकार के रैवेन्यू को चपत लगा रही है किन्तु इसी बीच शराब के ठेकेदारों द्वारा इस अंधाधुंध कीमतों को बढ़ाने के साथ-साथ शराब की बोतल का चौथाई हिस्सा जिसे पव्वा कहा जाता है की अपेक्षाकृत कीमत में 30 प्रतिशत की बढ़ौतरी अतिरिक्त कर दी गई है जिसके कारण शराब के पव्वे के खपतलकार खासकर मजदूर वर्ग के लोग अधिक प्रभावित हैं। 

 

गरीब लोगों का कहना है कि शराब की जो बोतल पंजाब में 550 रुपए में मिलती है, का चौथाई हिस्सा जिसे पव्वा कहते हैं की कीमत 190 रुपए है। इस हिसाब से यह कीमत बोतल की अपेक्षा 45 प्रतिशत अधिक है। उनका कहना है कि हरियाणा में शराब की एक पेटी खरीदी जाए तो 2200 रुपए में मिल जाती है, जिसके अनुपात पर बोतल 180 रुपए की पड़ती है, जबकि पंजाब में एक चौथाई हिस्सा पव्वा 190 रुपए में पड़ता है। गरीब लोगों का कहना है कि अमीर आदमी के लिए शराब की बोतल सस्ती है, गरीब आदमी जो बोतल के पैसे नहीं खर्च कर सकता उसके लिए शराब महंगी है। सरकार को चाहिए कि या तो शराब बंद करे या दूसरे प्रदेशों के रेट पर पंजाब के लोगों सप्लाई करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News