बड़े घोटाले की आहट, RTO दफ्तर में तैनात सरकारी बाबू का कारनामा कर देगा हैरान

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 12:37 PM (IST)

लुधियाना (राम): पंजाब के आर.टी.ए. विभाग में एक और बड़े घोटाले की आहट सुनाई दे रही है। बठिंडा स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में तैनात एक सरकारी बाबू ने वाहन सॉफ्टवेयर 'वाहन 4.0' से छेड़छाड़ कर पूरे पंजाब में लोन से संबंधित केसों को गलत तरीके से बंद करवाने का फर्जी नैटवर्क तैयार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, यह बाबू न सिर्फ फाइलें गलत तरीके से हैंडल कर रहा है, बल्कि हर जिले में चार से अधिक कारिंदे नियुक्त करके उनके जरिए मोटी वसूली भी करवा रहा है।

हर जिले में सैट किए एजैंट, ट्रेनिंग देकर दी जाती है अवैध एंट्री की छूट

जानकारी के अनुसार, उक्त बाबू द्वारा पंजाब के हर जिले में अपने खास एजैंट तैयार किए गए हैं। ये एजैंट वाहन मालिकों की लोन समाप्ति से जुड़ी एन.ओ.सी. फाइलें एकत्र कर बठिंडा दफ्तर पहुंचाते हैं जहां इन्हें गलत तरीके से सिस्टम में बंद कर दिया जाता है। इसके बदले में वसूली एजैंटों के माध्यम से की जाती है। यह पूरा नेटवर्क एक 'लूट का लाइसैंस' बनकर काम कर रहा है।

लुधियाना जैसे बड़े जिलों के केस भी किए जा रहे बठिंडा में बंद

मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 51(3) के तहत किसी वाहन की लोन एंट्री वहीं बंद की जा सकती है जहां से वह शुरू हुई हो लेकिन बठिंडा के कुछ अधिकारियों द्वारा इस नियम की खुली अवहेलना की जा रही है। वाहन सॉफ्टवेयर 'वाहन 4.0' में छेड़छाड़ कर नाम बदलने से लेकर सीरियल नंबर तक में हेरफेर किया जा रहा है। यहां तक कि लुधियाना जैसे बड़े जिलों के केस भी बठिंडा में बंद किए जा रहे हैं, जबकि स्पष्ट नियम है कि एच.पी. वहीं से कैंसिल होनी चाहिए जहां का आर.टी.ओ. ऑफिस है। यदि इस पूरे प्रकरण की विजीलैंस या साइबर क्राइम यूनिट से जांच करवाई जाए तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।

संदेह के घेरे में ये वाहन नंबर

उक्त नैटवर्क के माध्यम से जिन वाहनों की लोन एंट्री फर्जी तरीके से बंद करवाई गई है, उनमें कुछ नंबर इस प्रकार हैं। पी.बी.79 2649, पी.बी.05 एक्यू 8361, पी.बी.04 एजी 2806, पी.बी.30 डबल्यू 3077, पी.बी.31 एल 3224, पी.बी.29 एडी 2959, पी.बी.13 एएक्स 6161, पी.बी.03 एएम 4265, पी.बी.04 एडी 2319, पी.बी.04 एस 5941, पी.बी.03 बीजी 3688, पी.बी.62 बी 6790, पी.बी.03 एवाई 2317, पी.बी.11 बीएच 7055, पी.बी.79 7286, पी.बी.60 डी 3469, पी.बी.04 एबी 6839, पी.बी.29 एई 6029, पी.बी.85 7600, पी.बी.03 बीई 8136 आदि।

4 दिन पहले संभाला है चार्ज, करूंगा चैक : आर.टी.ओ. बठिंडा

वहीं, इस संबंध में जब बठिंडा के आर.टी.ओ. पुनीत शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी 4 दिन पहले ही चार्ज संभाला है। वह इस बारे में चैक करके ही बता पाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी और जिले का काम यहां हो रहा है तो यह गलत है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News