Punjab : Petrol डलवाने आए निहंग सिंह सहित युवक कर गए बड़ा कांड, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 07:35 PM (IST)

लुधियाना  (खुराना) :  ईश्वर नगर पुली के करीब पड़ते इंडियन ऑयल कंपनी से संबंधित पेट्रोल पंप के.के. शर्मा फिलिंग स्टेशन पर सोमवार देर शाम को कुछ अज्ञात युवकों जिसमें एक युवक निहंग सिंह की वेशभूषा में था, ने पंप के परिंदे को कथित तौर पर मार-मार कर लहू लुहान कर दिया है।  

मामले को लेकर पेट्रोल पंप के मालिक राजकुमार शर्मा द्वारा थाना सदर की पुलिस को शिकायत दी गई है जिसमें शर्मा द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि उनके पेट्रोल पंप पर अपनी एक्टिवा में 200 रु. का पेट्रोल डलवाने आए एक युवक द्वारा करिंदे पर पेट्रोल कम डालने के आरोप लगाते हुए बहसबाजी शुरू की गई और उसके बाद युवक ने फोन कर एक निहंग व अन्य युवकों को मौके पर बुला लिया गया। उक्त सभी लोगों द्वारा पेट्रोल पंप के करिंदे को बुरी तरह से मार मार कर लहू लुहान कर दिया गया। इस बीच पेट्रोल पंप पर पहुंचे कुछ ग्राहकों एवं राहगीरों द्वारा बीच बचाव करते हुए करिंदे का बचाव करते हुए मामले को शांत करने की कोशिश की गई।  उन्होंने दावा किया है कि करिंदे द्वारा युवकों की एक्टिवा में डाले गए 200 रु के पेट्रोल को गाड़ी से वापस निकाल कर बाद में उनकी तसल्ली भी करवा दी गई है।  पेट्रोल पंप के मालिक राज कुमार शर्मा ने बताया कि युवकों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ बुरी तरह से की गई मारपीट के बाद पंप पर काम कर रहे सभी कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शर्मा के मुताबिक उनके द्वारा करिंदे का सिविल अस्पताल से मेडिकल करवाने के बाद घटना की सीसीटीवी फुटेज एवं शिकायत मराडो पुलिस चौकी को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।  

उधर मामले को लेकर थाना सदर के एसएचओ इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने के तुरंत बाद उनके द्वारा माराडो पुलिस चौकी के इंचार्ज को मौके पर भेज कर मामले की गंभीरता के साथ जांच करने के निर्देश दिए गए हैं जिसमें युवकों की एक्टिवा एवं अन्य वाहनो के नंबर चेक कर उनकी शिनाख्त की जाएगी।  इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने कहा कि गाड़ी में पेट्रोल कम डालने जैसी शिकायत को लेकर कोई किसी के साथ इतनी बुरी तरह से कैसे मारपीट कर सकता है फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है। ऐसे में संबंधित युवकों के साथ बातचीत करने सहित मामले की जांच के बाद ही जमीनी सच्चाई सामने आ सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News