युवकों की सरेआम हुल्लड़बाजी, घटना CCTV में कैद
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 02:23 PM (IST)
लुधियाना (गौतम): दुगरी के बसंत एवेन्यू इलाके में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने हुल्लड़बाजी करते हुए 9 कारों के शीशे तोड़ दिए। मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पत्थरबाजी करते हुए वारदात को अंजाम दिया। उनकी हुल्लड़बाजी का कारनामा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी रिकार्डिंग को जब्त कर लिया और आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
उक्त वारदात बसंत एवेन्यू के इलाके में हुई। जब लोगो ने तोड़ फोड़ की आवाज सुनी तो उन्होंने बसंत चौकी पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। बसंत एवेन्यू के रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान गुरजीत सिंह ने बताया कि जैसे ही एक परिवार ने पहले आवाज सुनी तो उन्होंने तुरंत अन्य परिवारों को भी सूचित किया जिनकी कारों के शीशें टूटे हुए थे। इसमें नरेश गोयल, संजीव कुमार, सुशील, दीपक राव, रछपाल के अलावा अन्य लोगों की कारें शामिल है। पत्थरबाजी करने वाले युवकों ने किसी की कार के आगे तो किसी के पीछे पत्थर मारे। कुछ लोगों का कहना है कि फुटेज से लगता है कि तीनों नशे में धुत्त में थे। वारदात को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द की काबू कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here