Sim Card को लेकर 1 अक्टूबर से बदलने जा रहे Rule, Users दें ध्यान

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2024 - 02:54 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार सिम कार्ड को लेकर 1 अक्टूबर से नियम में बदलाव होने वाला है। TRAI की ओर से ये बदवाल किया गया है। इसके बाद अब यूजर्स को आसानी से पता चल जाएगा कि उनके इलाके में कौन-सा नेटवर्क उपलब्ध है। 

TRAI ने जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल को इससे संबंधित नया नियम लागू के लिए कहा है। बता दें कि एक ही कंपनी की ओर से अलग-अलग नेटवर्क दिया जाता है। इस लिए किसी इलाके में अगर 5G नेटवर्क है तो ये जरुरी नहीं कि हर जगह ही यूजर को 5G नेटवर्क मिले। कई बार जगह बदले से नेटवर्क की रेंज भी बदल जाती है। इसके चलते अब कंपनियों को अपनी साइट पर नेटवर्क की जानकारी देनी होगी। इसके बाद ग्राहक चैक कर पाएंगे कि उनके इलाके में कौन-सा नेटवर्क उपलब्ध है। ग्राहक कंपनी की साइट पर चैक कर पाएंगे कि उनके इलाके में 5जी नेटवर्क है या 4जी।    

इसके साथ ही TRAI द्वारा Spam कॉल्स पर कंट्रोल करने के लिए भी नया कदम उठाया जा रहा है। इसके चलते टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिए गए हैं। वहीं प्रमोशन बहुत सी कंपनियां लोकल नंबर की मदद से प्रमोशन करना शुरू कर देती है। ऐसी कॉल्स को स्पैम की लिस्ट में डाल दिया जाएगा।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News