दुखभरी खबर : शंभू बार्डर पर धरना दे रहे किसान की मौत, छाई शोक की लहर
punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 10:59 PM (IST)
अमृतसर : पंजाब में एक दुखभरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे तरनतारन के किसान की मौत हो गई है। जानकारी अनुसार किसान की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। मृतक की पहचान हरजिंदर सिंह निवासी तरनतारन गांव खवासपुर के रूप में हुई है। हरजिंद्र सिंह की आज किसान आंदोलन के बीच तबीयत खराब हो गई, जमृतक किसान चार दिन पहले ही किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए आया था। जिसकी आज हार्ट अटैक आने से अचानक मौत हो गई है।
जिक्रयोग्य है कि शंभू बॉर्डर पर किसानों ने फिर से धरना लगाया है तथा इस चल रहे किसान आंदोलन में लगातार किसानों की मौतें हो रही हैं। वहीं आज तरनतारन के किसान हरजिंद्र सिंह की भी मौत होने से शोक की लहर दौड़ गई है।