दुखद खबर: मशहूर गायक दिलजीत दोसांझ को बड़ा सदमा
punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 04:48 PM (IST)
गोराया (मुनीष बावा): बड़े दुःख के साथ यह समाचार प्रकाशित करना पड़ रहा है कि मा. शिंगारा सिंह दोसांझ का आज निधन हो गया। वह आर.एम.पी.आई. की जिला कमेटी के सदस्य और जम्हूरी किसान सभा पंजाब की राज्य कमेटी के सदस्य थे। वह मशहूर गायक दिलजीत दोसांझ के सगे चाचा थे। उनके दिल्लीआंदोलन के दौरान दिए गए योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।शिंगारा सिंह दोसांझ ने दिल्ली किसान मोर्चा सहित कई किसानों के विरोध प्रदर्शन और लोकतांत्रिक संघर्षों में सम्मानजनक भूमिका निभाई। साथी दोसांझ ने शिक्षक के रूप में काम करते हुए ट्रेड यूनियन और कर्मचारी आंदोलनों में भी मिसाली योगदान दिया।
आर.एम.पी.आई. के महासचिव कामरेड मंगत राम पासला, पंजाब राज्य कमेटी के अध्यक्ष रतन सिंह रंधावा और सचिव परगट सिंह जामाराय, जम्हूरी किसान सभा के महासचिव साथी कुलवंत सिंह संधू, ग्रामीण मजदूर सभा पंजाब के अध्यक्ष साथी दर्शन नाहर, आर.एम.पी.आई. के जिला सचिव जसविंदर सिंह ढेसी, तहसील सचिव डॉ. सर्बजीत मुठड्डा, कर्मचारियों की जत्थेबंदी के महासचिव तीर्थ सिंह बासी ने साथी शिंगारा सिंह दोसांझ के बिछोड़े की लहर के लिए न पूरा किया जा सकने वाला घाटा बताते हुए इंकलाबी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here