दुखभरी खबर : मैच दौरान इंटरनैशनल कबड्डी खिलाड़ी की मौ'त, माहौल गमगीन
punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 08:48 PM (IST)

गुरदासपुर: पंजाब में इंटरनैशनल कबड्डी खिलाड़ी की मौत होने की एक दुखभरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गुरदासपुर के रहने वाले मन्नू मसाणा की चलते मैच दौरान मौत हो गई है। मन्नू जोकि इंटरनैशनल कबड्डी खिलाड़ी था, चलते मैच के दौरान मौत हो जाने से शोक की लहर दौड़ गई है। दरअसल अमृतसर में आयोजित मेले दौरान चल रहे मैच में मन्नू के सिर में अचानक चोट लग गई, जिसके बाद कुछ पलों के दौरान ही मन्नु की मौत हो गई है। मन्नू मसाणा की मौत के बाद पूरे इलाके में शौक की लहर दौड़ गई है तथा माहौल गमगीन हो गया है।