पंजाब के इस शहर में जोरदार धमाका, मची अफरा-तफरी, दहशत का माहौल

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 08:01 PM (IST)

लुधियाना (तरुण): लेबर कालोनी जवाहर नगर कैंप स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल पर आग लगने से घर का सामान जलकर राख हो गया। तीसरी मंजिल पर बने एक कमरे में छोटा सिलैंडर फटने से धमाका हुआ है जिस कारण इलाके में कुछ देर के लिए दहशत का मौहाल बन गया। सूचना मिलने के बाद चौकी कोचर मार्कीट की पुलिस व दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। मकान मालिक सतपाल सत्तू ने बताया कि वह लेबर कालोनी गली नं. 6 में रहता है और छोटा हाथी टैम्पो चलाता है। घर की पहली मंजिल पर वह अपने परिवार के साथ रहता है,जबकि घर की दूसरी मंजिल पर किरायेदार रहते हैं।

रविवार सायं करीब सवा 5 बजे अचानक तीसरी मंजिल पर बने छोटे कमरे में आग लगने से धुआं निकलने लगा। पड़ोसियों ने छत से तीसरी मंजिल पर पानी की बौछारें कर आग को फैलने से रोका। सूचना देने के कुछ देर बाद इलाका पुलिस व दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची जिसने आग पर काबू पा लिया। आग लगने के दौरान घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में घर के समान के साथ एक छोटा सिलैंडर पड़ा था जिस कारण ब्लास्ट होने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। गनीमत रही कि किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल आगजनी में कूलर, गद्दे इत्यादि घर का सामान जला है। आगजनी का करण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News