डेरामुखी बलात्कारी, फिर भी वोट मांगने डेरे जाएंगे धर्मसोत

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 12:45 PM (IST)

जालंधर(सोनू) : डेरा मामले पर विवाधित बयान देकर पंजाब कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत विपक्ष के निशाने पर अा गए हैं।

धर्मसोत का यह बयान कांग्रेस के बलात्कारी बाबा राम रहीम के साथ सियासी रिश्तों को साफ कर रहा है। चुनाव से पहले इन राजनीतिक नेताअों ने वोटों की खातिर डेरे पर जाकर सिर तो झुकाया लेकिन अब जब डेरा प्रमुख पर बलात्कार के आरोप  साबित हो ही गए हैं तो मंत्री साहिब  फिर डेरे  जाने की बात कह रहे हैं। इसके  साथ ही जब उनसे डेरे के बैन होने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि डेरे बैन नहीं होने चाहिए इनका सुधार ठीक करने  की जरूरत है। 

 

साधु सिंह धर्मसोत द्वारा दिए गए इस बयान पर कांग्रेस और मुख्यमंत्री के अलावा दूसरी राजनीतिक पार्टियों की क्या प्रतिक्रिया आती है यह देखने वाली बात होगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News