शहर की इस मशहूर शॉप पर सेल टैक्स विभाग की दबिश, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 08:32 PM (IST)

अमृतसर :  अमृतसर की एक गार्मैंट शाप पर सेल टैक्स विभाग द्वारा दबिश देने की सूचना है।  बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते सुल्तानविंड रोड पर स्थित जीत गारमेंट की दुकान पर आज सेल टैक्स विभाग द्वारा चेकिंग की गई। इस दौरान उनके साथ दो ईटीओ और पंजाब पुलिस के कर्मचारी भी मौजूद थे। जीत गारमेंट की दुकान की तीन मंजिलों में सेल टैक्स विभाग द्वारा चेकिंग की गई। ईटीओ ने दुकान के मालिक के साथ बातचीत की और सामान के कागजातों की चैक किया। 

वहीं, पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए विभाग के अधिकारियों का कहना था कि हमें आज जीत गारमेंट की दुकान पर चेकिंग करने के लिए कहा गया था, जिसके बाद हम आज इस दुकान पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि पूरी तरह से चेकिंग की गई और फिलहाल दुकान के मालिक को सोमवार तक का समय दिया गया है, ताकि वह अपने सारे दुकान के माल के कागजात लेकर हमारे पास पहुंचे। फिर उन कागजात की जांच की जाएगी और अगर कोई भी अनियमितता पाई जाती है, तो जुर्माना सहित कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News