शहर में अवैध निर्माण पर नगर निगम का बड़ी कार्रवाई, चला पीला पंजा

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 08:45 PM (IST)

अमृतसर (रमन):  नगर निगम के एम.टी.पी. विभाग द्वारा क्वीन्स रोड स्थित अलैक्जेंड्रा स्कूल के सामने की जा रही अवैध निर्माण को गिराकर सील कर दिया गया। यह कार्रवाई ए.टी.पी. परमिंदरजीत सिंह, बिल्डिंग इंस्पैक्टर मनीष अरोड़ा और अन्य कर्मचारियों द्वारा अमल में लाई गई।

नगर निगम अमृतसर शहर में अवैध निर्माण को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। एम.टी.पी. विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि हर एक अवैध इमारत को विधिवत नोटिस दिया जाए और चेतावनी देने के बावजूद यदि निर्माणकर्त्ता नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए। आज क्वीन्स रोड पर अलैक्जेंड्रा स्कूल के सामने हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है। इस अवैध निर्माण के लिए पहले ही विभाग द्वारा नोटिस दिए गए थे और एक महीना पहले भी इस बिल्डिंग को तोड़ा गया था लेकिन निर्माणकर्त्ता द्वारा लगातार नियमों की अवहेलना करते हुए निर्माण जारी रखा गया, जिस कारण आज की कार्रवाई की गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News