मास्टर सलीम की बढ़ीं मुश्किलें, अपैक्स कोर्ट के फैसले के आधार पर दर्ज हो सकता है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 04:50 PM (IST)

जालंधर : पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम की परेशानी और बढ़ गई है। लगता है आने वाले दिनों में सलीम पर मामला दर्ज हो जाएगा। कारण है कि अदालत ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है तथा ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट की तरफ से एस.एच.ओ. थाना कैंट को आदेश जारी करके रिपोर्ट देने को कहा है। इस मामले में अगली तारीख 21 सितंबर डाली गई है। जज ने अपने इस आदेश में शाहीन अब्दुल्ला बनाम यूनियन बैंक आफ इंडिया से संबंधित एक पटीशन का जिक्र किया है। 

इस पटीशन के फैसले में अपैक्स कोर्ट ने जो फैसला सुनाया था, उसके अनुसार कोई भी अगर इस तरह के हेट स्पीच करता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना जरूरी है। इस फैसले में यह भी कहा गया था कि अगर कोई शिकायत नहीं भी करता तो भी पुलिस को स्यूमोटो के तहत एक्शन लेना चाहिए। इस संबंध में अगर हिचकिचाहट का प्रयोग होता है तो यह कोर्ट की अवमानना मानी जाएगी। माननीय अपैक्स कोर्ट की तरफ से दिए इस फैसले को आधार बनाकर शिकायतकर्ता के वकील मनित मल्होत्रा ने अदालत के समक्ष गुहार लगाई है कि मास्टर सलीम के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। 

अदालत के आगे लगाई अपील में एडवोकेट मनित मल्होत्रा ने कहा है कि 24 सितम्बर को जालंधर कैंट के रॉयल क्लब में जागरण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मास्टर सलीम को भाग लेना है। इस दौरान पुलिस प्रशासन तथा न्यू रॉयल क्लब की तरफ से जो परमिशन दी गई है, वह भी अदालत की अवमानना के तौर पर मानी जानी चाहिए। क्योंकि मास्टर सलीम की तरफ से पहले भी जागरण के दौरान देवी-देवताओं के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया जाता रहा है। इस सबको देखते हुए यह बात तो साफ है कि मास्टर सलीम की मुश्किलें आसान नहीं होती दिख रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News