Comedian कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर फायरिंग की वजह बने Salman Khan, चौंका देगा पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 07:04 PM (IST)

पंजाब डेस्क: कनाडा के सरे शहर में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के Kaps Cafe में फायरिंग के बाद एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। कैफ़े पर फायरिंग के बाद गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी ज़िम्मेदारी ली। इसके साथ एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रही है, जिसे गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने रिकॉर्ड किया है। ऑडियो में हैरी कहता है कि कैफ़े पर हमला इसलिए किया गया क्योंकि कपिल शर्मा ने अपने नेटफ्लिक्स शो "द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीज़न 2" के पहले एपिसोड में सलमान खान को बुलाया था।
हैरी ने चेतावनी दी कि सलमान खान के साथ काम करने वाले किसी भी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर या कलाकार को गोली मार दी जाएगी। उसने कहा कि अगली बार कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी, सीधे AK-47 से हमला होगा। उसने यह भी कहा कि अगर कोई छोटा-मोटा डायरेक्टर, प्रोड्यूसर या कलाकार भी सलमान खान के साथ काम करेगा, तो उसे मार दिया जाएगा और मुंबई का माहौल खराब कर दिया जाएगा। हालांकि, इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि पंजाब केसरी नहीं करता है।
जानकारी के लिए बता दें कि कनाडा के सरे शहर में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर 7 अगस्त को एक बार फिर गोलीबारी हुई। इसकी ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों गैंग ने ली है। यह पहली बार नहीं है जब कैफ़े को निशाना बनाया गया। इससे पहले 10 जुलाई को भी कैफ़े पर गोलियां चलाई गई थीं। उस समय हमलावरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था। अब 7 अगस्त की घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here