जालंधर: विधायक बावा हेनरी सहित 6 पारिवारिक सदस्यों के कोरोना जांच के लिए भेजे गए सैंपल

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 11:50 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): कांग्रेसी नेता दीपक शर्मा सहित उसके पारिवारिक मैंबर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गत देर रात दीपक शर्मा के संपर्क में रहे नॉर्थ हलके से विधायक बावा हैनरी के कोरोना टैस्ट के लिए सैंपल लिए हैं, जिनकी जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम गत देर रात उनके घर गई थी, जहां बावा हेनरी सहित परिवार के कुल 6 सदस्यों के कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण परवीन कुमार शर्मा की मौत हो गई थी। उसके बाद उसके बेटे दीपक शर्मा सहित तीन सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनका इलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। दीपक शर्मा बावा हैनरी का करीबी माना जाता है, जिसके कारण बावा हैनरी सहित उनके पारिवारिक सदस्यों के कोरोना टैस्ट के लिए सैंपल भेजे गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News