संगरूर उप-चुनाव में हार से निराश ‘आप’ जल्द ले सकती है बड़ा फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 01:11 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): संगरूर लोकसभा उप-चुनाव में मिली हैरान करने वाली हार के बाद जहां आम आदमी पार्टी मंथन करने की बात कह रही है, वहीं पंजाब में संगठन को फिर से मजबूत करने के लिए भी वर्किंग शुरू होने की बात सामने आई है। इस श्रृंखला में सरकार बनने के बाद से ही अनदेखी के चलते घर बैठे पुराने वालंटियर्स को एक्टिव करने के लिए जहां इसी हफ्ते से मीटिंगों का सिलसिला शुरू होगा, वहीं पंजाब में आने वाले दिनों में पार्टी को नया प्रधान भी मिलने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले 2-3 महीनों में आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान की जिम्मेदारी किसी सीनियर नेता को सौंपी जा सकती है।

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2014 में आम आदमी पार्टी से सांसद बनने वाले भगवंत मान 2017 से ही पंजाब में पार्टी के प्रधान की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके कंधों पर सरकार चलाने की बड़ी जिम्मेदारी भी आ गई है जिसके चलते संगठन को पूर्व की तरह समय न दे पाने से पार्टी की गतिविधियां पिछले 3 महीने से थम सी गई हैं।

पार्टी सूत्रों की मानें तो जब से पंजाब में सरकार बनी है तब से लेकर आज तक सिर्फ जिला प्रधानों व लोकसभा हलका इंचार्जों के साथ भगवंत मान की एक ही संयुक्त मीटिंग हुई है। यही नहीं चुनावों से पहले तक ग्राऊंड स्तर पर कार्य करने वाला वालंटियर भी पार्टी की गतिविधियां न होने के चलते निराश होकर घर बैठ गया, जो कि संगरूर उप-चुनाव में भी प्रचार के लिए पूरी उत्सुकता से नहीं निकला। जिसका नतीजा आज सबके सामने है।

पार्टी के एक शीर्ष नेता ने बताया कि नया पंजाब प्रधान बनाने को लेकर सरकार बनने के बाद 2-3 बार चर्चा हो चुकी है। अब पार्टी हाईकमान की ओर से किसी सीनियर वर्कर को ही यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि नगर निगम चुनाव से पहले पार्टी प्रधान के रूप में कोई नया चेहरा दे सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News