अहम खबर: संत बलबीर सिंह सीचेवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 10:18 AM (IST)
सुल्तानपुर लोधी : संसद में स्थायी कमेटियों के गठन के दौरान राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज समिति का सदस्य बनाया गया है। इस समिति में कुल 31 सदस्य हैं, जिनमें से 10 सदस्य राज्यसभा से और 21 सदस्य लोकसभा से हैं। इस समिति के अध्यक्ष उल्का श्री सप्तगिरि शंकर हैं।
गौरतलब है कि संसद में गठित इन कमेटियों में भ्रमण कार्यक्रमों के जरिए जमीनी स्तर पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी, जिसकी रिपोर्ट तैयार कर संसद के दोनों सदनों में पेश की जाएगी। इसके आधार पर सरकार द्वारा नए कानून बनाए जाते हैं और फंड जारी किए जाते हैं। इस कमेटी की पहली बैठक 16 अक्टूबर 2024 को होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here