सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 36.85 लाख ई-कार्ड जारी किए गए : कैप्टन

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 09:52 AM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य में सरबत सेहत बीमा योजना के तहत पंजाब सरकार ने अब तक 36,85,818 लाभार्थियों को ई-कार्ड उपलब्ध करवा दिए हैं, जिसके बाद लाभार्थियों द्वारा रोजाना स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 3 महीनों के दौरान सरकार ने 67.56 करोड़ की राशि से हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध करवा दिया है। अब पंजाब में रोजाना 1000 से अधिक जरूरतमंद लोग स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाने में लगे हुए हैं।

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सरबत सेहत बीमा योजना पंजाब के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को इस योजना का हिस्सा बनाया जा रहा है। प्राइवेट अस्पतालों द्वारा कार्डधारकों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने सभी मान्यता प्राप्त अस्पतालों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वह समय-समय पर सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करे तथा इस बात को यकीनी बनाया जाए कि गरीब वर्ग के लोगों को सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ लेने में मुश्किलें न आएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News