सरहदपार : सरकारी स्कूल पर आतंकियों का हमला, इमारत को बम से उड़ाया, इलाके में दहशत
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 06:13 PM (IST)

गुरदासपुर,वजीरीस्तान (विनोद): वज़ीरिस्तान की बिरमल तहसील में आतंकवादियों ने एक सरकारी हाई स्कूल की इमारत को बम से उड़ा दिया। सीमापार सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों ने आज़म वारसाक के क़ारा बाग़ इलाके में घटनास्थल से भागने से पहले ईमारत के अंदर और स्कूल की चारदीवारी में विस्फोटक लगा दिए थे। विस्फोट से चारदीवारी को भारी नुकसान पहुँचा और कई कक्षाएँ भी नष्ट हो गईं।
एक स्थानीय व्यक्ति के अनुसार, दो अलग-अलग विस्फोट हुए। एक हाई स्कूल की इमारत को निशाना बनाकर और दूसरा निर्माणाधीन हायर सेकेंडरी स्कूल के एक हिस्से को निशाना बनाकर। निर्माणाधीन हायर सेकेंडरी स्कूल अभी पूरा नहीं हुआ था और हमले में नष्ट हो गया। कुछ साल पहले भी इसी तरह के एक बम विस्फोट में इसी स्कूल को निशाना बनाया गया था। स्थानीय लोगों ने इस ताज़ा हमले पर चिंता व्यक्त की है, माता-पिता और शिक्षक अपने बच्चों की सुरक्षा और इलाके में शैक्षणिक गतिविधियों की निरंतरता को लेकर चिंतित हैं।