पंजाब में धार्मिक मेले के दौरान चली गोलियां, सरपंच सहित 4 लोग...
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 11:13 AM (IST)

बटाला : बटाला में एक बड़ी वारदात सामने आई है। दरअसल, बटाला के नज़दीकी गांव बोधे की खूही में धार्मिक मेले का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान, जब मेले के मुख्य प्रबंधक और गांव के आम आदमी पार्टी के सरपंच स्टेज से नीचे उतर रहे थे, तभी हमलावरों ने उन पर गोलियों से हमला कर दिया।
इस हमले में सरपंच सहित कुल तीन से चार लोग घायल हो गए। इनमें से कुछ घायलों को बटाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर हालत में कुछ को अमृतसर रेफर कर दिया गया है।
इस वारदात की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना प्रभारी निर्मल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांव के सरपंच द्वारा मेले का आयोजन किया गया था, जहां फायरिंग की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि सरपंच के अलावा तीन से चार अन्य लोग भी घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बनती कानूनी कार्रवाई की जा रही है।