शहर में देर रात श्मशानघाट का मंजर देख मची अफरा-तफरी, दहशत में लोग
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 01:09 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): स्थानीय शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित शहर के मुख्य श्मशानघाट में देर रात लकड़ी के गोदाम में अचानक आग लगने से लाखों रुपए की लकड़ियां जलकर राख होने का समाचार मिला है। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्मशानघाट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बृज लाल मित्तल ने बताया कि रात करीब 10 बजे स्थानीय शहर के मुख्य श्मशानघाट स्थित लकड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई और आग तेजी से फैल गई। जब आस-पास के लोगों ने आग की आसमान छूती लपटें देखीं और धुएं का विशाल गुबार उठता देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
मोहल्लेवासी भी श्मशान घाट पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन भीषण आग के कारण मोहल्लावासी बेबस व दहशत में नजर आए। फिर यहां पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि कल ही श्मशान घाट में लकड़ियों को बारिश आदि से बचाने के लिए नया शेड बनाया गया था और देर रात हुई आग की घटना में यह पूरा शेड नष्ट हो गया है तथा गोदाम की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है और गोदाम में रखी बड़ी मात्रा में लकड़ियां जल जाने से करीब साढ़े तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने मांग की कि सरकार इस अग्निकांड में श्मशान घाट को हुए नुकसान का अधिकतम मुआवजा प्रदान करे ताकि यहां गोदाम व शेड का पुनर्निर्माण किया जा सके तथा मृतकों के दाह संस्कार के लिए लकड़ी की व्यवस्था की जा सके।
इस अवसर पर मौजूद भाजपा नेता परगट सिंह गामी कल्याण ने कहा कि यदि समय पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंचती और आग पर काबू नहीं पाती तो आग आस-पास के घरों और इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल को भी अपनी चपेट में ले लेती। जिससे यहां बड़ी घटना घट सकती थी। लेकिन अब आम जनता को जान-माल की हानि से बचा लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here