पंजाब बाढ़ के बाद तबाही का मंजर, भयानक तस्वीरें आईं सामने
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 04:41 PM (IST)

बमियाल (हरजिंदर सिंह गोराया): सीमावर्ती क्षेत्र में जलस्तर कम तो हो गया है लेकिन तबाही की बेहद भयानक तस्वीरें सामने आई हैं। जानकारी के अनुसार सीमावर्ती ब्लॉक नरोट जैमल सिंह के अंतर्गत गांव पम्मा के पास बहने वाली रावी नदी में आई बाढ़ के कारण तटबंध टूटने से पानी का बहाव अचानक पम्मा गांव के रिहायशी इलाके की ओर मुड़ गया। जिससे गांव के अधिकतर घर पानी में डूबे नजर आए और दीनानगर से नरोट जैमल सिंह जाने वाली सड़क पानी में डूबी नजर आई।
आज इस गांव में पानी का बहाव कम होने के बाद की तस्वीरें भयानक थीं। क्योंकि रावी नदी ने इस गांव में भारी तबाही मचाई। इसके अलावा पास के गांव कोलियां में, जो सीमावर्ती क्षेत्र को जोड़ने वाला मुख्य चौराहा है। वहां स्थित बाजार में भी रावी नदी उफान पर आ गई और पलट गई। जिससे कोलियां चौक में अधिकतर दुकानें इस नदी ने तबाह कर दीं। आज जब मैंने इस इलाके में मौका देखा तो जो तस्वीरें सामने आईं वो बेहद भयानक हैं। लोगों के घर तबाह हो गए हैं और दीवारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, कई दुकानें पूरी तरह से तबाह हो गई हैं।
बताया जा रहा है कि इन दुकानों के अंदर दुकानदारों का लाखों रुपये का सामान भी था, जिसका कोई नामोनिशान नहीं बचा। तस्वीरों में देखा जा सकता था कि कैसे रावी नदी का पानी अचानक दीनानगर से नरोट जैमल सिंह रोड की ओर मुड़ गया और इस सड़क के किनारे की सभी दुकानों को बहा ले गया। मिली जानकारी के अनुसार, आज इस गांव में लोग अपना सामान घरों से निकालकर कहीं और ले जाते हुए दिखाई दिए और कई लोग जल्दी-जल्दी अपना सामान ले जाते हुए भी दिखाई दिए। क्योंकि आज भी इस गांव के लोगों में इस बात का डर बना हुआ है कि कहीं रात में रावी नदी में फिर से बाढ़ न आ जाए। जिसके चलते आज इस गांव के ज़्यादातर हिस्से को लोगों ने खाली कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here