बड़ा हादसा टला: स्कूली बस दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बच्ची मासूमों की जान
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 07:46 PM (IST)

तलवाड़ा (अनुराधा, डीसी): दातारपुर के एक प्राइवेट स्कूल संस्कार वैली की स्कूल बस सड़क से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त होकर टेढ़ी गई। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में सभी बच्चों की जान बच गई और कोई भी बड़ा नुकसान नहीं हुआ। बस का नंबर पी.बी. 07 का 2316 है।
जानकारी के अनुसार खराब सड़क और रफ ड्राइविंग के कारण बस सड़क से उतर गई और कच्चे रास्ते पर आ गई। मगर ग्रामीण एरिया होने के कारण किनारे पर लगे एक पेड़ से बस टकराकर रुक गई और झाड़ियां तथा अन्य छोटे-छोटे पेड़ों ने उसको सहारा दे दिया, जिससे बस का बचाव हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क से नीचे उतरते ही जैसे ही बस पलटने वाली हुई बच्चों ने शोर मचा दिया, जिसे सुनकर गांववासियों और आते-जाते राहगीरों ने बच्चों को एक-एक करके बाहर निकाला। इस संबंध में जब स्कूल के प्रिंसीपल अनिल शर्मा से बात करनी चाहिए तो बार-बार फोन करने पर भी उन्होंने फोन नहीं उठाया न ही मैसेज का जवाब दिया।