फीस माफ करने को लेकर PU में हंगामा, स्टूडेंटस को मारे डंडे

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 05:24 PM (IST)

चंडीगढ़ (रश्मि हंस): फीस रोल बैक और अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे ए.बी.वी.पी. कार्यकत्र्ताओं ने वी.सी. के घर में घुसने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों के साथ स्टूडैंट्स की हाथापाई हुई।

PunjabKesari

हाथापाई में स्टूडैंट्स अंगद, परविंद्र कटोरा, प्रवीन, कुदरत, सम्राट राणा को हल्की चोटें भी आई। कटीलें तारें होने की वजह से स्टूडैंट्स को चोटें लगी हैं। स्टूडैंट्स ने कहा कि उन्हें डंडे मारे गए हैं। हंगामे के बाद डी.एस.डब्ल्यू. एस.के. तौमर, सुखबीर कौर, प्रो. नवल किशोर मौके पर पहुंचे।
PunjabKesari
उन्होंने स्टूडैंट्स को लिखित में दिया कि फीस बढ़ौतरी के मुद्दे पर वीरवार को मीटिंग बुलाई जाएगी। इस मीटिंग में वी.सी., डी.यू.आई. और पी.यू. प्रबंधन से जुड़े और लोग शामिल होंगे। फिर स्टूडैंट्स के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान स्टूडैंट्स ने वी.सी. ऑपिस से वी.सी. के घर तक पी.यू. प्रबंधन के जमीर अर्थी भी निकाली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News