कोरोना पॉजिटिव निकली स्कूली छात्रा, 10 दिन के लिए स्कूल से सस्पेंड
punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 02:26 PM (IST)

लंबी (कुलदीप सिंह रिणी): लंबी के अधीन पड़ते सरकारी स्कूल पंजावां की दसवीं श्रेणी की छात्रा के कोरोना पॉजिटिव आने के उपरांत उसको दस दिन के लिए सस्पैंड कर दिया गया। मंगलवार शाम को आई छात्रा की रिपोर्ट उपरांत आज स्कूल की दसवीं श्रेणी के विद्यार्थियों और स्टाफ के टेस्ट किए गए परन्तु सब की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में सरकारी स्कूलों में सैंपलिंग का सिलसिला लगातार जारी है।
राज्य सरकार की तरफ से बच्चों की पढ़ाई को होने वाले नुक्सान को देखते तकरीबन 2 सप्ताह पहले सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किए गए थे। इस उपरांत मंगलवार को लुधियाना के दो स्कूलों और बुधवार को होशियारपुर के एक गांव के स्कूल में पॉजिटिव विद्यार्थी आने के बाद अब मोगा के गांव कोकरी कलां के सीनियर सेकंडरी स्कूल में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। स्कूल के एक 17 साल के विद्यार्थी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।