पंजाब के इन Schools में 10 सितंबर तक बढ़ सकती हैं छुट्टियां
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 06:41 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पिछले दिनों से रावी नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण दीनानगर विधानसभा क्षेत्र और गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक समेत पंजाब के कई अन्य जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है, साथ ही लोगों को अपने पशु और कई घरेलू सामान भी गंवाने पड़े हैं।
इस बीच अगर बात करें सीमावर्ती क्षेत्र दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के मकोड़ा पत्तन से आगे के सात गांवों की, तो बाढ़ ने उन गांवों में काफी तबाही मचाई थी, जिससे स्थिति अभी भी बेहद गंभीर बनी हुई है। रावी नदी से लगभग 7 से 8 किलोमीटर दूर स्थित गांवों तक जाने वाले रास्ते भी बंद हो गए हैं और इन गांवों में लोगों के घरों में पानी घुसने से बेहद खराब स्थिति पैदा हो गई है, जिसके चलते प्रशासन सातों गांवों में छुट्टियां बढ़ा सकता है।
आपको बता दें कि हाल ही में पंजाब सरकार ने पंजाब के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में आज तक की छुट्टियों की घोषणा की थी। ऐसे में आज सुबह पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार सोमवार से पंजाब के स्कूलों में शिक्षक पहुंचेंगे और स्कूलों की पूरी स्थिति का जायजा लेंगे, जिसके बाद मंगलवार से विद्यार्थी भी स्कूलों में पहुंचेंगे और कक्षाएं सामान्य रूप से शुरू हो जाएंगी। इस संबंध में विश्वसनीय सूत्रों से जुटाई गई जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन रावी नदी के दूसरी ओर स्थित सात गांवों में 10 सितंबर तक छुट्टियां बढ़ा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here