नए सैशन से पहले स्कूल संचालकों की बढ़ी चिंता, बोर्ड परीक्षाएं भी होल्ड

punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 10:47 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब सरकार द्वारा 31 मार्च तक फिर से शैक्षणिक संस्थान बंद करने के फैसले के बाद स्कूल संचालकों के माथे पर फिर से चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। करीब 4 महीने पहले शुरू हुए स्कूल नए सैशन को लेकर अपनी तैयारियां कर रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री के फैसले से सारे स्कूल संचालक एकदम हैरान रह गए। बता दें कि कई स्कूलों में नॉन-बोर्ड क्लासेज के फाइनल एग्जाम चल रहे थे जबकि सरकारी स्कूलों में जहां 5वीं के एग्जाम चल रहे थे, वहीं सोमवार से 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू होनी थी। सी.बी.एस.ई. की बोर्ड कक्षाओं के प्रैक्टिकल भी अधिकतर स्कूलों ने शुरू कर दिए थे लेकिन सरकार के एकाएक लिए फैसले के बाद सभी परीक्षाएं होल्ड हो गई हैं।

मुख्यमंत्री के आदेशों में परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट न होने पर स्कूलों के प्रिंसीपल असमंजस में दिखे और एग्जाम को लेकर एक-दूसरे से विचार-विमर्श करते नजर आए। कई स्कूल संचालकों ने बच्चों को तो छुट्टी कर दी लेकिन अध्यापकों को स्कूल आने के लिए कह दिया हालांकि बाद में स्कूलों ने ये आदेश भी वापस ले लिए। वहीँ निजी स्कूल के प्रिंसीपल्स ने अपने स्कूलों में चल रही प्रैक्टिकल परीक्षाओं पर रोक को लेकर सी.बी.एस.ई. को लिख दिया है। वहीं दूसरी तरफ किताब और वर्दी विक्रेताओं में भी एक बार फिर हड़कंप मच गया है क्योंकि गत वर्ष भी 22 मार्च से लॉकडाऊन शुरू होने का बाद किताबों की बिक्री नाम मात्र थी और स्कूलों का सैशन फिजिकली शुरू नहीं हो पाया था। अब मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद एक बार फिर किताब और वर्दी विक्रेताओं की धडकने तेज हो गई हैं, कि इस बार भी उनकी किताबें और वर्दियां बिक पाएगी या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News