Train पर चढ़ School Student बना रहा था Reels, फिर जो हुआ सुन कांप उठेगी रूह

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 01:11 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित): टांडा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां रील बनाना स्कूली विद्यार्थियों को भारी पड़ गया। खबर मिली है कि टांडा के रेलवे स्टेशन पर आज मालगाड़ी पर चढ़ कर मोबाइल पर रील बनाते समय स्कूली विद्यार्थी हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि कलोआ निवासी करण जो 12वीं का विद्यार्थी था हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आकर 80 फीसदी से ज्यादा झुलस गया। उसे इलाज के लिए टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे होशियारपुर रेफर कर दिया गया। स्कूल ऑफ एमिनेंस टांडा में बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाला करण अपने दो अन्य दोस्तों लवप्रीत और पवन के साथ स्कूल के लिए लेट हो गया था। इसके बाद स्कूल जाने की बजाय वे रेलवे स्टेशन चले गए। यहां वह मालगाड़ी पर चढ़कर वीडियो बना रहा था और हादसे का शिकार हो गया।        

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News