Breaking News: पंजाब में बच्चों से भरी स्कूल वैन के साथ बड़ा हादसा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 01:14 PM (IST)

बठिंडाः बठिंडा गोनियाना रोड पर स्कूल वैन और कैंटर की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि स्कूल वैन के परखच्चे तक उड़ गए। इस हादसे में 5 बच्चे गंभीर घायल हुए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि किसी भी तरह के जानी नुक्सान से बचाव रहा है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।