पंजाब में तापमान 42 डिग्री पार, Schools में जल्द हो सकती हैं छुट्टियां
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 12:38 PM (IST)

अमृतसर (रमन): गुरु नगरी में छुट्टी वाले दिन तापमान 42 डिग्री पार कर गया। वहीं लू के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, जिस तरह इस बार सर्दी कम पड़ी है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि गर्मी जोरों की पड़ने वाली है। वहीं बिजली ने भी अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं, कई इलाकों में तो देर रात बिजली के शिकायतें आने लग गई हैं व दिन में भी बिजली के आघोषित कट लगाए जाए रहे हैं, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह गर्मी और बढ़ने वाली है व पारा-44 डिग्री पार जाने वाला है।
छुट्टी वाले दिन स्वीमिंग पूल का सहारा
छुट्टी वाले दिन लोगों ने स्वीमिंग पूल का सहारा लिया शहर के सारे स्वीमिंग पूलों में लोगों का नहाने के लिए भीड़ लगी रही। वहीं घरों में लोगों ने एसी, कूलर का सहारा लिया। अगर बच्चों को स्कूलों में छुट्टियां जल्दी हो जाती है तो लोग पहाड़ों में छुट्टियों का आनंद लेने के लिए जा सकते हैं।
बढ़ती गर्मी के चलते सरकार कर सकती है छुट्टियों का ऐलान
जिस तरह पंजाब में गर्मी जोरों की पढ़नी शुरू हो गई है, उससे सरकार भी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर सकती है। दोपहर में जिस तरह तापमान बढ़ रहा है, उसकों लेकर बच्चों के माता पिता भी चिंतत है कि बच्चे बीमार न हो जाएं।
ईस्ट सब-डिबीजन का बुरा हाल
जिस तरह से बिजली के कट लगने शुरू हो गए हैं व बिजली संबंधी समस्याएं ज्यादा हो गई हैं, उससे पावर कॉम के कर्मचारी भी काफी परेशान है। शहर के कई इलाकों में तो ऐसा हाल है कि बिजली संबंधी शिकायतों का निपटारा भी समय पर नहीं हो रहा है व लोगों को कई-कई घंटे बिजली का इंतजार करना पड़ रहा है। ईस्ट सब-डिबीजन के आते माल मंडी फीडर के डेरा बाबा सादक शाह फीडर के इलाके में दो दिन से रोजाना बिजली परेशान कर रही है, जिसको लेकर शिकायत की जाती है, लेकिन टमपरेरी काम कर कर्मचारी चले जाते हैं, जिससे रोजाना लोगों को रात के समय बिजली को लेकर परेशान होना पढ़ता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here